
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- खुलासा: 16 वर्षीय...
खुलासा: 16 वर्षीय लड़की का नहाते हुए बना लिया था वीडियो, पिता को नहीं हुआ बर्दाश्त... आगे की कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान

आगरा। किसी फिल्म की कहानी के तरह ही आगरा में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। एक पिता ने बेटी का नहाते हुए वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले को दुकान पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी। शव को ड्रम में ले जाकर खेत में जला दिया। मृतक के मोबाइल खारी नदी में फेंक दिए। यह मामला 6 महीने बाद सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला
मलपुरा निवासी 17 वर्षीय किशोर शादी समारोह में वीडियो बनाने का काम करता था। वर्ष 2023 में वह गांव में ही अपने रिश्तेदार हलवाई के घर गया था। हलवाई की 16 वर्षीय बेटी का नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके अपने पास बुलाने लगा। आरोप है कि वह 50 हजार रुपये की मांग भी कर रहा था। किशोरी ने पिता को बताया। इस पर पिता ने उसे समझाने का प्रयास किया। एक बार मामला थाने तक पहुंचा। युवक ने गलती मान ली। समझौता होने पर केस दर्ज नहीं हुआ। 18 फरवरी 2024 को किशोर ककुआ में शादी में वीडियो बनाने गया था। वहीं से लापता हो गया। परिजन ने काफी खोजबीन की। मगर वो मिला नहीं। जब बेटे की कहीं जानकारी नहीं हुई तो पिता ने 20 फरवरी 2024 को गुमशुदगी दर्ज करा दी।
डीएनए जांच रिपोर्ट से खुला सारा मामला
बता दें कि खेत में मिली लाश के विसरा को जांच के लिए भेजा गया था। वहीं नवंबर 2024 में अपने बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने वाले मां-पिता के डीएनए की जांच कराई। इसमें मां से मृतक का डीएनए का मिलान हो गया।
बेटी के नहाते हुए फोटो-वीडियो बना, कर रहा था ब्लैकमेल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक ने उसकी नाबालिग बेटी के नहाते हुए फोटो-वीडियो बना लिए थे। वह उसे ब्लैकमेल करना चाह रहा था। समझाने पर भी नहीं माना। वह ककुआ पर हलवाई की दुकान चलाता था। फेसबुक मैंसेजर पर चैट के माध्यम से बेटी से मिलाने के बहाने उसे अपनी दुकान पर बुला लिया।
क्रूरता से कर दी हत्या
देवी राम ने राकेश को दुकान पर बुलाकर पीछे से मफलर और लोहे के तार से गला घोंट दिया। हत्या के बाद, उसने अपने भतीजे नित्य किशोर को बुलाया और दोनों ने मिलकर राकेश के शव को एक प्लास्टिक के ड्रम में भरा। रात के अंधेरे में वे लोडर से ड्रम को खारी नदी के पास एक सुनसान जगह पर ले गए। वहां उन्होंने शव पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।