
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बांग्लादेश के अंतरिम...
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस के इस्तीफा देने की चर्चा हुई तेज! जाने क्या है वजह

नई दिल्ली। बांग्लादेश के अंतरिम सरकार मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे देने चर्चा तेज हुई है। राजनीतिक दल एकजुट होकर उनके साथ सहयोग करेंगे और हर कोई उनके साथ सहयोग करने की बात कर रहा है। सेना प्रमुख ने अंतरिम सरकार से कहा है कि सिर्फ निर्वाचित सरकार ही देश के भविष्य की दिशा निर्धारित करने संबंधी फैसले ले सकती है।
चुनावों के लिए स्पष्ट रोडमैप की घोषणा में नाकामी सामने आई
बांग्लादेश की मौजूदा सियासी अशांति और अंतरिम सरकार की ओर से अगले संसदीय चुनावों के लिए स्पष्ट रोडमैप की घोषणा में नाकामी सामने आने बाद मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की अटकलें आ रही हैं। इस बीच देश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इस साल दिसंबर तक चुनाव कराने के लिए काम करने को कहा है। सेना प्रमुख ने अंतरिम सरकार से कहा है कि सिर्फ निर्वाचित सरकार ही देश के भविष्य की दिशा निर्धारित करने संबंधी फैसले ले सकती है।
प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि राजनीतिक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण काम करना मुश्किल हो रहा है। इस्लाम ने बताया, 'हम आज सुबह से सर (यूनुस) के इस्तीफे की खबर सुन रहे हैं। इसलिए मैं उस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सर से मिलने गया था। एनसीपी संयोजक ने कहा कि मुख्य सलाहकार यूनुस ने आशंका जताई कि देश की मौजूदा स्थिति में वे काम नहीं कर पाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक राजनीतिक दल सहमति नहीं बना लेते, मैं काम नहीं कर पाऊंगा।