Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा शुरू, आज दो अहम बैठकें जारी, जानें बैठक में क्या है खास

Aryan
9 Oct 2025 12:13 PM IST
बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा शुरू, आज दो अहम बैठकें जारी, जानें बैठक में क्या है खास
x
बिहार में आज सियासी हलचल तेज होती दिख रही है

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। लेकिन महागठबंधन में अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर मामला उलझा हुआ है। गठबंधन के भीतर सीटों और उप-मुख्यमंत्री के पद को लेकर लगातार खींचतान जारी है। इस सिलसिले में आज पटना में दो बैठकें हो रही हैं। बता दें कि एक बैठक सीएम नीतीश कुमार के घर पर चल रही है। दूसरी बैठक चिराग पासवान के आवास पर पार्टी लोजपा की चल रही है। सबसे खास बैठक दोपहर 1 बजे राबड़ी देवी के आवास पर होगी, जहां RJD के लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे।

लोजपा की बैठक

जानकारी के अनुसार, लोजपा की बैठक बिना चिराग पासवान की उपस्थिति के ही हो रही है। सीटों के आपसी किच- किच को लेकर वह दिल्ली आ गए हैं। बताया जा रहा है कि चिराग नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं।

बिहार में सियासी हलचल का दिन

जानकारी के मुताबिक, इस बार महागठबंधन दल की यह कोशिश है कि अति पिछड़ी जातियों में से भी उम्मीदवारों को अधिक टिकट दिया जाए। पिछली बार यह प्रतिशत 10 फीसदी ही था जो अति पिछड़ी की 36 फीसदी आबादी से काफी कम था। अभी तक बिहार की अति पिछड़ी जातियां नीतीश कुमार को वोट करती रही हैं और लेकिन महागठबंधन अति पिछड़ी जातियों को जोड़ने के लिए अधिक ध्यान दे रहा है। कुल मिलाकर देखें तो सीटों के बंटवारे को लेकर बिहार में आज सियासी हलचल तेज होती दिख रही है।

महागठबंधन 3 उप-मुख्यमंत्री पद के फॉर्मूला पर

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने पर सहमति है, लेकिन मुकेश सहनी खुद को उप-मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन भी 3 उप-मुख्यमंत्री पद के फॉर्मूला पर काम कर रहा है।


Next Story