Begin typing your search above and press return to search.

- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- क्या सर्दियों में इश्क...
मुख्य समाचार
क्या सर्दियों में इश्क चढ़ता है परवान? जानें इस मौसम में रोमांस और करीबियों का एहसास क्यों बढ़ जाता है
Shilpi Narayan
19 Jan 2026 3:20 AM IST

x
यह सच है कि सर्दियों का मौसम अक्सर रोमांस और करीबियों का एहसास बढ़ाने वाला माना जाता है। इसके कुछ खास कारण हैं।
'कडल' वेदर (Cuddle Weather)
ठंडी हवाओं के बीच गरमाहट की तलाश लोगों को एक-दूसरे के करीब लाती है। साइकोलोजी टुडे के अनुसार, शारीरिक ठंडक अक्सर 'इमोशनल वार्मथ' की इच्छा बढ़ा देती है।
फुर्सत के पल
सर्दियों में दिन छोटे और रातें लंबी होती हैं। रजाई में बैठकर लंबी बातें करना, साथ में चाय या कॉफी पीना रिश्तों में गहराई लाता है।
त्योहारों का माहौल
दिसंबर और जनवरी में शादियों और त्योहारों का सीजन होता है, जो हर तरफ प्यार और मेल-मिलाप की रौनक बढ़ा देता है।
बायोलॉजिकल कारण
कुछ शोध बताते हैं कि सर्दियों में शरीर में 'ऑक्सीटोसिन' (लव हार्मोन) की जरूरत महसूस होती है, जिससे लोग ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं।
Next Story




