Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट! सेंसेक्स 264.36 अंक लुढ़का, जानें किन कंपनियों को हुआ लाभ

Shilpi Narayan
19 Sept 2025 10:49 AM IST
घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट! सेंसेक्स 264.36 अंक लुढ़का, जानें किन कंपनियों को हुआ लाभ
x

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरवाट के साथ खुला है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और निवेशकों की सतर्क रणनीति के चलते शुरुआती सत्र में बिकवाली देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 264.36 अंकों की कमजोरी के साथ 82,749.60 पर आ गया जबकि निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 25,358.60 पर कारोबार कर रहा था।

हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक में तेजी

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक में तेजी देखी गई जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट में कारोबार कर रहे थे। वहीं अदाणी समूह के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली। अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 13.27% उछाल, अदाणी पावर 8.89% चढ़ा, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 5.45% और अदाणी एंटरप्राइजेज में 5.23% की तेजी दर्ज हुई

इन कंपनियों को हुआ लाभ

सेंसेक्स समूह की कंपनियों में टीसीएस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जबकि अदाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी में हरियाली आई है।

Next Story