
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- घरेलू शेयर बाजार में...
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट! बीएसई सेंसेक्स 135.8 अंक पिछड़ा, जानें निफ्टी का हाल

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 135.8 अंक गिरकर 84,537.22 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 53.85 अंक गिरकर 25,856.20 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 88.51 के स्तर पर पहुंच गया।
हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक नीचे
दरअसल, वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी पूंजी की ताजा निकासी की वजह से आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक नीचे कारोबार कर रहा था जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक ऊपर कारोबार कर रहा था।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और सन फार्मा पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे जबकि इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे।




