Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 184.74 अंक पिछड़ा, जानें कंपनियों के शेयर को हुआ नुकसान

Shilpi Narayan
7 Jan 2026 10:43 AM IST
घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 184.74 अंक पिछड़ा, जानें कंपनियों के शेयर को हुआ नुकसान
x

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज भी लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 184.74 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 84,878.60 पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 53 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 26,125.70 अंक पर आ गया।

इन कंपनियों के शेयर गिरे

30-सेंसेक्स कंपनियों में से, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, भारती एयरटेल, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और मारुति सबसे ज़्यादा नुकसान में रहीं। हालांकि, टाइटन, इंफोसिस, HCL टेक, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ फायदे में रहीं।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट

इसी तरह, ब्रॉडर इंडेक्स भी शुरुआती सेशन में गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में बीएसई मिडकैप 13.74 अंक गिरा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 18.66 अंक बढ़कर 51,734.62 पर ट्रेड कर रहा था। 7 जनवरी को टाइटन कंपनी, जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, लोढ़ा डेवलपर्स, यस बैंक, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, बायोकॉन और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन जैसे स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर है।

Next Story