Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स में 201.69 अंकों का उछाल, जानें किन कंपनियों को हुआ नुकसान

Shilpi Narayan
16 Sept 2025 10:49 AM IST
घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स में 201.69 अंकों का उछाल, जानें किन कंपनियों को हुआ नुकसान
x

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 201.69 अंक चढ़कर 81,987.43 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 52.8 अंक बढ़कर 25,122 पर आ गया। वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.69 अंक चढ़कर 81,987.43 पर और निफ्टी 52.8 अंक बढ़कर 25,122 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 88.04 पर पहुंच गया।

एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ हुआ बंद

बता दें कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर मंगलवार को एक दिवसीय वार्ता होगी। इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले वैश्विक समकक्षों के शेयरों में तेजी ने घरेलू शेयर बाजार में भी सकारात्मक रुख को बढ़ावा दिया। हालांकि एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ।

इन कंपनियों को हुआ लाभ

वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में रहीं जबकि टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ते नजर आए।

Next Story