Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Donald Trump ने भारत को दिया तगड़ा झटका ! डेडलाइन से पहले लगा दिया 25% टैरिफ...

Aryan
30 July 2025 7:00 PM IST
Donald Trump ने भारत को दिया तगड़ा झटका ! डेडलाइन से पहले लगा दिया 25% टैरिफ...
x
भारत सरकार ने इस फैसले का अध्ययन शुरू कर दिया है और व्यापार वार्ता को तेज करने की बात कही है

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह कदम भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर सहमति नहीं होने के बाद उठाया गया है। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर हाई टैरिफ लगाता है, जिसके जवाब में यह पारस्परिक टैरिफ को लागू किया गया है।

1 अगस्त से टैरिफ प्रभावी होगा

1 अगस्त से ये टैरिफ प्रभावी होगा। अब अगस्त के दूसरे हफ्ते के बाद से फिर से इस पर बातचीत शुरू होगी। भारतीय निर्यातकों, खासकर ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स, और रत्न-आभूषण क्षेत्रों पर इसका गहरा असर पड़ सकता है। भारत सरकार ने इस फैसले का अध्ययन शुरू कर दिया है और व्यापार वार्ता को तेज करने की बात कही है

टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था और रुपये की कीमत पर दबाव डाल सकता है

इस टैरिफ को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था और रुपये की कीमत पर ये दबाव डाल सकता है।

ट्रंप ने पहले ही आगाह किया था

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी कहा था कि अगर इस सप्ताह भारत-अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप नहीं दे पाता है, तो भारत को 25% तक के टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिका ने भारत और कुछ अन्य देशों को 1 अगस्त तक की समयसीमा दी थी। वे इस तारीख तक व्यापार समझौते पर पहुंच जाएं नहीं तो उन्हें बढ़े हुए टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

ट्रंप ने दिया बयान

भारत अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन भारत ने अब तक लगभग हर देश से ज्यादा टैरिफ वसूला है, हमेशा हमारी शर्तों को नजरअंदाज किया है। उन्होंने आगे कहा, लेकिन अब मैं जिम्मेदारी में हूं, और ऐसा नहीं चल सकता। रूस से तेल और सैन्य खरीददारी भी जारी है। ऐसे में हमें ये कदम उठाना था। अब भारत को टैरिफ और पेनाल्टी दोनों चुकाने होंगे।


Next Story