Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

डोनाल्ड ट्रंप हमास पर भड़के! कहा- ये आखिरी चेतावनी है, नहीं माने तो अंजाम होगा बुरा ...

Aryan
8 Sept 2025 11:17 AM IST
डोनाल्ड ट्रंप हमास पर भड़के! कहा- ये आखिरी चेतावनी है, नहीं माने तो अंजाम होगा बुरा ...
x
ट्रंप ने हमास के सामने सीजफायर को लेकर प्रस्ताव रखा था

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि इजरायल ने मेरी शर्तें मान ली है। अब हमास को भी मान लेना चाहिए। ट्रंप ने हमास को सख्त वॉर्निंग दिया है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को आखिरी चेतावनी दे दी है। उन्होंने हमास को वॉर्निंग देते हुए कहा कि को गाजा में बंधकों को रिहा करने के लिए समझौते पर राजी होना होगा। ट्रंप ने इस मामले लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास से गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए समझौते को स्वीकार करने को कहा है। ट्रंप के मुताबिक सबलोग बंधकों को वापस घर लाना चाहता है। सबकी इच्छा है कि यह युद्ध अभ खत्म हो जाए, इजराइलियों ने मेरी शर्तें मान ली हैं। अब हमास के भी शर्तें मानने का वक्त आ गया है। मैंने हमास को चेतावनी दी है कि अगर वे नहीं माने तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। यह मेरी आखिरी चेतावनी है, अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।

हमास ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाया

हमास को तीन बंधकों को रिहा करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने तय समय सीमा तक ऐसा नहीं किया। हमास ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा कि इजरायल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है, इसी वजह से हम बंधकों को रिहा नहीं कर रहे हैं।

ट्रंप ने हमास के सामने रखी शर्त

जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने हमास के सामने सीजफायर को लेकर प्रस्ताव रखा था। इसके तहत हमास को युद्धविराम के पहले ही दिन बचे हुए 48 बंधकों को रिहा करना होगा, वहीं इसके बदले इजरायल में बंद हजारों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायली अधिकारी ने कहा है कि ट्रंप के प्रस्ताव को लेकर इजरायल गंभीरता से विचार कर रहा है।

Next Story