Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Donald Trump: महिला की आपत्तिजनक तस्वीर पर भड़क गए अमेरिकी राष्ट्रपति, अभद्र पत्र के बारे में प्रकाशित खबर को लेकर दी मुकदमे की धमकी!

Anjali Tyagi
18 July 2025 8:30 PM IST
Donald Trump: महिला की आपत्तिजनक तस्वीर पर भड़क गए अमेरिकी राष्ट्रपति, अभद्र पत्र के बारे में प्रकाशित खबर को लेकर दी मुकदमे की धमकी!
x
साल 2003 में ट्रंप द्वारा कुख्यात यौन तस्कर जेफ्री एपस्टीन को एक कथित अश्लील पत्र लिखा गया था। इस पर निर्वस्त्र महिला की तस्वीरें बनी थीं।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ पर एक कथित अभद्र पत्र के बारे में प्रकाशित खबर को लेकर मुकदमा करने की धमकी दी है। दावा किया जा रहा है कि यह पत्र ट्रंप ने 2003 में जेफरी एपस्टीन को 50वें जन्मदिन पर लिखा था, जिसमें एक महिला का आपत्तिजनक फोटो था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि जर्नल ने मेरे नाम से एपस्टीन को लिखा गया एक फेक लेटर छापा। ये मेरे शब्द नहीं हैं, न ही मैं ऐसे बोलता हूं, और मैं तस्वीरें भी नहीं बनाता।

ट्रंप ने कथित पत्र को बताया फर्जी

बता दें कि ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर एक पोस्ट साझा की गई, जिसमें वॉल स्ट्रीट जर्नल और रुपर्ट मर्डोक को चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि कथित पत्र फर्जी है अगर वे इसे छापते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा। रुपर्ट मर्डोक ने कहा है कि वे इसका ध्यान रखेंगे, लेकिन उनके पास इसकी ताकत नहीं है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की संपादक एम्मा टकर को भी सीधे राष्ट्रपति ट्रंप और कैरोलिन लेविट द्वारा कहा गया कि कथित पत्र फर्जी है, लेकिन एम्मा टकर सुनना ही नहीं चाहतीं। वे फर्जी, मानहानिकारक खबर के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूजकॉर्प और रुपर्ट मर्डोक के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे।'"

सभी प्रासंगिक ग्रैंड जूरी की गवाही को अदालत की मंजूरी के अधीन करें

जानकारी के मुताबिक ट्रंप और एपस्टीन को लेकर यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब एपस्टीन के यौन शोषण मामले को लेकर ट्रंप प्रशासन के रवैये पर पहले से ही राजनीतिक तनाव चरम पर है। जिसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी कर इस मामले से संबंधित सभी प्रासंगिक ग्रैंड जूरी की गवाही को अदालत की मंजूरी के अधीन करने के लिए कहा था।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जेफरी एपस्टीन को लेकर हो रहे हंगामे को देखते हुए मैंने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी से कहा है कि वे अदालत की मंजूरी के अधीन, ग्रैंड जूरी की सभी जरूरी गवाही पेश करें। डेमोक्रेट्स द्वारा चलाया जा रहा यह स्कैम अभी बंद होना चाहिए।"

डेमोक्रेट्स द्वारा चलाया गया एक स्कैम- ट्रंप

इस पूरे मामले को ट्रंप ने 'डेमोक्रेट्स द्वारा चलाया गया एक स्कैम' करार दिया और इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की।

क्या है पूरा विवाद

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें एक पत्र भी साझा किया गया है। दावा है कि यह पत्र साल 2003 में ट्रंप द्वारा कुख्यात यौन तस्कर जेफ्री एपस्टीन को ये कथित अश्लील पत्र लिखा था। न सिर्फ ट्रंप ने बल्कि एपस्टीन के कथित कई दोस्तों ने उसे ऐसे पत्र लिखे थे। इस पर निर्वस्त्र महिला की तस्वीर भी बनी थी। इस पर ट्रंप ने सफाई देते हुए कहा कि 'मैंने अपने जीवन में कभी कोई तस्वीर नहीं बनाई। मैं महिलाओं की तस्वीर नहीं बनाता। ये मेरी भाषा ही नहीं है।'

Next Story