Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चौंकिए मत! ऋषिकेश में सांड ने चलाई स्कूटी, देख लीजिए वीडियो

Aryan
3 May 2025 9:00 PM IST
चौंकिए मत! ऋषिकेश में सांड ने चलाई स्कूटी, देख लीजिए वीडियो
x

ऋषिकेश (राशी सिंह)। उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक अनोखी और मजेदार घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक आवारा सांड को पार्क की गई स्कूटी पर चढ़ते और उसे अपने पैरों से आगे की ओर धकेलते हुए देखा गया, मानो वह खुद स्कूटी चला रहा हो। यह दृश्य न केवल हैरान करने वाला था, बल्कि लोगों के लिए बेहद मनोरंजक भी साबित हुआ।


कुछ सेकंड की "जॉयराइड"

घटना के वीडियो में देखा गया कि सांड सड़क के किनारे घूमते हुए अचानक स्कूटर पर चढ़ गया। उसके बाद उसने स्कूटी को आगे की ओर खिसकाना शुरू किया। आश्चर्यजनक रूप से, स्कूटी चलती रही और सांड उस पर संतुलन बनाए रखने में सफल रहा। यह "जॉयराइड" तब खत्म हुई जब स्कूटी एक दीवार से टकरा गई। सांड थोड़ा लड़खड़ाया लेकिन खुद को संभालकर वहां से चला गया।

सोशल मीडिया पर मच गया धमाल

इस हास्यास्पद लेकिन असामान्य घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे रीपोस्ट किया और मजेदार टिप्पणियां दीं। किसी ने लिखा, “आपने स्कूटी चोरी होते हुए तो कई बार देखा होगा, लेकिन इस बार चोर चार पैर वाला निकला!” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “बीमा एजेंट को ये कैसे समझाएंगे कि एक बैल स्कूटी लेकर भाग गया और एक्सीडेंट कर दिया!”

Next Story