
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कुंडी न खटकाओ रा...बंद...
कुंडी न खटकाओ रा...बंद कमरे में हुई आजम-अखिलेश की गुफ्तगू! दरवाजा खुला तो आया अखिलेश का वही पुराना बयान, जानें क्या

रामपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से रामपुर में उनके घर पर मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले ही यूपी की सियासत में उफान आ गया था। साथ ही इसको लेकर कई बात सामने आ रही थी। हालांकि आजम खान ने अखिलेश से बंद कमरे में मुलाकात की। दरअसल, पहले ही उन्होंने सपा अध्यक्ष के सामने शर्त रखी थी कि मुलाकात के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं होना चाहिए। वहीं अखिलेश के रामपुर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अब मुलाकात के बाद सपा अध्यक्ष की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
2027 में सरकार बनने वाली है
दरअसल, मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि आजम परिवार पर गलत केस हुए। अखिलेश ने कहा कि 2027 में सरकार बनने वाली है। हमारी जड़ें मजबूत हैं। आजम खान के परिवार को परेशान किया गया। आजम खान पर झूठे मुकदमे लगे। हम मिलते रहेंगे। जेल नही पहुंचा इसलिए घर मिलने आया हूं। बीजेपी को जनता हटाने जा रही है। आजम खान का हाल-चाल लेने आया हूं। झूठे मुकदमों का रिकॉर्ड सरकार बना रही है। आजम हमारी पार्टी के दरख्त हैं।
आजम खान ने कहा कि मेरा बेटा भी नहीं आया
वहीं अखिलेश यादव ने रामपुर सांसद नदवी के मिलने के सवाल पर कहा कि अभी सिर्फ मैं अकेला आया हूं। उसके बाद आजम खान ने कहा कि मेरा बेटा भी नहीं आया है। तब पत्रकारों ने कहा कि उनको होना चाहिए था तो अखिलेश ने कहा ये आप क्यों तय करते हो। सपा प्रमुख के साथ लखनऊ से आए सांसद मोहिबुल्ला नदवी को बरेली में ही रोक दिया गया।
मुलाकात पर ओमप्रकाश राजभर का तंज
हालांकि अखिलेश और आजम के बयान पर राजनीतिक रिएक्शन भी सामने आने शुरू हो गए हैं। राज्य सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजम खान को अखिलेश यादव पार्टी से किनारे करना चाहते थे इसलिए जेल में एक बार भी मिलने नहीं गए। 23 महीने में एक बार भी आखिर अखिलेश यादव को आजम खान की याद नहीं आई और अब चुनाव आते ही आजम खान की याद आई। इसलिए अखिलेश मजबूरन आजम खान से मिलने पहुंचे हैं। अखिलेश यादव को है डर कहीं आजम खान और शिवपाल मिलकर नई पार्टी न बना लें। समाजवादी पार्टी में आजम खान और शिवपाल सिंह यादव की अच्छी पकड़ है। अखिलेश को समाजवादी पार्टी के टूटने का है डर और आज इसी डर के कारण अखिलेश ने आजम खान से मुलाकात की है।