Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Drishti IAS Coaching : संस्थान के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति को समन जारी, जानें क्या है पूरा मामला

Aryan
18 July 2025 3:53 PM IST
Drishti IAS Coaching : संस्थान के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति को समन जारी, जानें क्या है पूरा मामला
x
इस वीडियो में न्यायपालिका और कानून व्यवस्था पर कुछ टिप्पणियां की गई थीं, जो कथित तौर पर आपत्तिजनक मानी गई

जयपुर। दृष्टि IAS कोचिंग संस्थान के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति पर इन दिनों काले बादल मंडरा रहे हैं। ये मामला एक वीडियो में दिए गए विवादित टिप्पणी को लेकर है। वीडियो में न्याय व्यवस्था को लेकर कथित टिप्पणी के चलते विकास दिव्यकीर्ति पर मानहानि का केस दर्ज हुआ है।

विकास दिव्यकीर्ति ने किया राजस्थान हाईकोर्ट का रूख

दरअसल वीडियो में न्याय व्यवस्था को लेकर कथित टिप्पणी के चलते, विकास इस विवाद में फंस गए हैं। अब विकास दिव्यकीर्ति ने इस केस को रद करवाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट का रुख किया है।

अजमेर की एक निचली अदालत में शिकायत दर्ज हुई थी

इस वीडियो में न्यायपालिका और कानूनी व्यवस्था पर कुछ टिप्पणियां की गई थीं, जो कथित तौर पर आपत्तिजनक मानी गई। इस मामले को लेकर अजमेर की एक निचली अदालत में शिकायत दायर की गई थी। अब अदालत ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को 22 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा।

21 जुलाई को याचिका पर सुनवाई होगी

इस फैसले के खिलाफ विकास ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, एवं मानहानि का मामला खारिज करने की मांग की है। विकास के वकील अधिवक्ता सुमीर सोढ़ी ने तर्क दिया कि इस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं जो अपराध की श्रेणी में आता है। इस याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई होगी और यह सुनवाई न्यायमूर्ति समीर जैन की बेंच में होगी।


Next Story