Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लखनऊ में 10 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त, महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार

DeskNoida
14 July 2025 9:26 PM IST
लखनऊ में 10 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त, महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार
x
ANTF अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी लखनऊ स्थित उनके विशेष दस्ते ने रविवार को ठाकुरगंज क्षेत्र के गऊघाट इलाके में यह कार्रवाई की। इस अभियान का नेतृत्व डीजीपी राजीव कृष्ण और एएनटीएफ के आईजी अब्दुल हमीद ने किया।


उत्तर प्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने लखनऊ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 10.29 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं बरामद की गई हैं।

ANTF अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी लखनऊ स्थित उनके विशेष दस्ते ने रविवार को ठाकुरगंज क्षेत्र के गऊघाट इलाके में यह कार्रवाई की। इस अभियान का नेतृत्व डीजीपी राजीव कृष्ण और एएनटीएफ के आईजी अब्दुल हमीद ने किया।

जब्त की गई सामग्रियों में 1 किलोग्राम मॉर्फीन, 252 ग्राम चरस, 5.5 किलोग्राम गांजा, 6 ग्राम एमडीएमए (जिसे ‘एमडी’ या मेफेड्रोन भी कहा जाता है), ₹79,530 नकद, 100 यूरो की एक नोट, चार मोबाइल फोन और एक कार शामिल है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान अयुष निषाद (20), उनके पिता श्रवण कुमार निषाद (65), सुफियान (20) और नेहा निषाद (24) के रूप में हुई है। ये सभी गऊघाट और वज़ीरबाग क्षेत्र के निवासी हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मॉर्फीन, चरस, गांजा और एमडीएमए जैसी नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे और इससे मोटा मुनाफा कमा रहे थे। मामले में ठाकुरगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

ANTF अधिकारियों ने बताया कि इस नेटवर्क के पीछे की पूरी सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

यह कार्रवाई केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की हालिया छापेमारी के बाद सामने आई है, जिसमें लखनऊ में एक घर से 5,000 से अधिक नशीली सिरप की बोतलें जब्त की गई थीं। इसके अलावा गाजीपुर में एक कार की सीटों में छुपाकर रखे गए 43 किलोग्राम गांजे की भी बरामदगी हुई थी, जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

Next Story