Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पुराना लोहे का पुल हुआ बंद, जाम से DELHI-NCR के लोग परेशान, जानें इस सप्ताह का WEATHER UPDATE

Shilpi Narayan
2 Sept 2025 6:08 PM IST
यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पुराना लोहे का पुल हुआ बंद, जाम से DELHI-NCR के लोग परेशान, जानें इस सप्ताह का WEATHER UPDATE
x

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में अगस्त में बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। जहां एक तरफ लोगों को 2 दिन से हो रहे बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर ये बारिश साथ में आफत लेकर आई है। बारिश की वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण दिल्ली में पुराना लोहे का पुल आज शाम पांच बजे से बंद कर दिया गया है।

आज दोपहर से बारिश तेज हो गई

बता दें कि मंगलवार को भी सुबह से ही बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश जारी रही, दोपहर से बारिश तेज हो गई। मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह भर तक हल्की वर्षा का दौर जारी रहेगा और बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ और निम्न हवा का दबाव क्षेत्र के कारण बारिश हो रही है। वहीं सुबह से भी बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश जारी है। दोपहर तीन बजे से कई इलाकों में तेज बारिश होने लगी और चार बजे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम फरीदाबाद समेत अन्य क्षेत्रों में बारिश ने तेजी पकड़ी।

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार संभल, मुरादाबाद, बदायूं, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, सोनभद्र में आज अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जबकि नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आगरा, फिरोजाबाद, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी और चंदौली में आज अनेक स्थानों पर बारिश होगी।

7 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होगी। 3 सितंबर से बारिश का ये दौर धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगा और इसके बाद बारिश का सिलसिला थम जाएगा जबकि 7 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

Next Story