Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आपदा के चलते दिल्लीवालों ने कैंसिल की उत्तराखंड-हिमाचल की वीकेंड ट्रिप, जानें कितनी घट गई पर्यटकों की संख्या

Anjali Tyagi
7 Aug 2025 3:38 PM IST
आपदा के चलते दिल्लीवालों ने कैंसिल की उत्तराखंड-हिमाचल की वीकेंड ट्रिप, जानें कितनी घट गई पर्यटकों की संख्या
x
बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद 50% तक पर्यटकों की संख्या घट गई है।

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस का मौका हो और दिल्लीवासी वीकेंड का लुत्फ ना उठाए ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन ऐसे में इस बार 15 अगस्त के लंबे वीकेंड के लिए भी कई परिवारों और दोस्तों ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों की योजना बनाई थी लेकिन प्रकृति के प्रकोप ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया है। लोगों के प्रोग्राम धरे के धरे रह गए है । हिल पर घूमने को इरादा हर दिल्लीवासी को कैंसिल करना पड़ा।

बादल फटने, भूस्खलन से डरे पर्यटक

बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल में बादल फटने, भूस्खलन और भारी बारिश की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके चलते पर्यटकों में डर का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों ने बुकिंग कैंसिल कर दी है। साथ ही साथ अगस्त और सितंबर के लिए बुकिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पर्यटकों की संख्या पिछले साल की तुलना में 50% तक कम हो गई है और अकई लोगों ने एडवांस पेमेंट के बावजूद यात्रा रद्द कर दी है।

होटल, टैक्सी और दुकानदारों को हुआ बड़ा नुकसान

दरअसल दिल्ली टैक्सी, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट के मुताबिक इस मानसून सीजन में हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भारी कमी देखने को मिल रही है। इसका सीधा असर होटल, टैक्सी सर्विस और स्थानीय व्यापारियों पर पड़ा है।होटल खाली पड़े हैं।टूर ऑपरेटर्स को भारी नुकसान हुआ है औरटैक्सी ड्राइवरों की आमदनी घट गई है।

कई हाईवे और पर्यटन मार्गों को किया गया बंद

प्राकृतिक हादसों के चलते उत्तराखंड और हिमाचल सरकार की ओर से कई हाईवे और पर्यटन मार्गों को बंद कर दिया गया है। प्रशासन की निगरानी में बहाली कार्य चल रहा है, लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में समय लग सकता है।

Next Story