Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोंथा तूफान के चलते देश के कई इलाकों में सर्दी ने दी दस्तक! यूपी -एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना

Aryan
30 Oct 2025 10:59 AM IST
मोंथा तूफान के चलते देश के कई इलाकों में सर्दी ने दी दस्तक! यूपी  -एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना
x
पूर्वी यूपी के 17 जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है।

नई दिल्ली। मोंथा तूफान के चलते देश के कई इलाकों में सर्दी ने दस्तक दी है। इसके चलते एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 1 नवंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी। यूपी में बारिश की संभावना के बाद ठंड बढ़ेगी। सर्दी को लेकर व्यापारियों ने भी नजर बनाई है। सर्दी पड़ने पर गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ेगी।

नॉर्थ इंडिया में सर्दी ने दस्तक दे दी

नॉर्थ इंडिया में सर्दी ने दस्तक दे दी है। आंध्र और ओडिशा समेत पूर्वी तटों पर आए मोंथा तूफान तापमान में गिरावट की वजह है। मोंथा के वजह से बदले मौसम की वजह से दिल्ली, बिहार और यूपी के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश का अनुमान है।उत्तर प्रदेश में 30 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं 31 अक्टूबर को भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि मऊ, वाराणसी, जौनपुर और प्रयागराज समेत कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा अयोध्या, बाराबंकी, जालौन, बरेली और रायबरेली में भी बारिश की संभावना बन रही है।

हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में अगले 48 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। अगर बारिश होती है तो ठंड के बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर पूर्वी यूपी के 17 जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली सरकार ने बारिश के लिए मंगलवार यानी 28 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल सकी। लेकिन अब जब मौसम विभाग ने प्राकृतिक बारिश का अनुमान लगाया है तो जाहिर है अगर बारिश होती है तो प्रदूषण से राहत मिलेगी।

Next Story