Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दम-दम मस्त है... सगाई की खुशी में डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल को बनाया डांस का अड्डा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Aryan
21 Nov 2025 8:30 PM IST
दम-दम मस्त है... सगाई की खुशी में डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल को बनाया डांस का अड्डा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
x
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अफकार सिद्दीकी का ड्यूटी के समय मंगेतर के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल गया है। दरअसल वीडियो में डॉक्टर बनियान और पजामा में अपनी मंगेतर के साथ थिरक रहा है। बता दें कि यह वीडियो उनकी सगाई की खुशी में अस्पताल परिसर में ही रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन इस वीडियो को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है।

CMO ने डॉक्टर को जारी किया नोटिस

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस मामले में CMO शामली ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार, मामला बढ़ जाने पर अस्पताल प्रशासन ने डॉ. सिद्दीकी से सरकारी आवास भी खाली करा लिया है, जो उन्हें अस्पताल परिसर में आवंटित किया था। अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम का इस तरह निजी वीडियो के लिए इस्तेमाल करना अनुशासन का उल्लंघन है।

वायरल वीडियो की जा रही जांच

इस वीडियो के मामले में विभागीय स्तर पर जांच भी शुरू हो गई है। अधिकारियों की ओर से पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर ही डॉक्टर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानकर आगे की प्रक्रिया में लग गया है। दोनों लोग बैंड बाजा बारात फिल्म के ‘दम- दम मस्त है’ गाने पर अपनी ही मस्ती में डांस करे दिखे हैं।

स्वास्थ्य विभाग में मचा हलचल

इस मामले के उजागर होने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हलचल सी मच गई है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग डॉक्टर के इस वीडियो को लेकर खूब तंज कस रहे हैं।


Next Story