
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Durgapur Gang Rape...
Durgapur Gang Rape Case: CM ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी! कहा- रात के 12:30 बजे कैसे आई बाहर? निजी कॉलेजों पर यह आरोप लगाया...

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा के साथ हुए गैंगरेप ने पूरे देश का दिल दहलाकर रख दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से नया विवाद पैदा हो गया है। CM ने गैंगरेप की घटना के मामले में छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी कॉलेजों पर डाल दिया है। सीएम ने छात्रा पर भी टिप्पणी की है कि 23 वर्षीय छात्रा देर रात कैंपस से क्यों बाहर गई। सीएम ममता बनर्जी के इस टिप्पणी से वो खुद ही घिरती नजर आ रही हैं।
सीएम ममता ने कहा
मुख्यमंत्री ने इस घटना को चौंकाने वाला कहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बंगाल पुलिस सख्त कदम उठा रही है। लेकिन प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को अपने छात्रों और नाइट कल्चर का खयाल रखना चाहिए। वहीं, बीजेपी ने सीएम पर पीड़िता को शर्मिंदा करने का आरोप लगाया है।
सीएम ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम ने ओडिशा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ओडिशा में समुद्र तट पर लड़कियों के साथ रेप हुआ, लेकिन ओडिशा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी और कहा कि हम सख्त कार्रवाई करेंगे। मणिपुर, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इस मामले में वहां की सरकारों को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
बीजेपी ने कहा
बीजेपी ने पलटवार में कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री यौन हिंसा के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के बजाय पीड़िता को ही दोषी ठहरा रही हैं।
गैंगरेप मामला
ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा है। शुक्रवार की रात वह अपनी एक दोस्त के साथ बाहर गई थी, तभी कुछ लोग उसके पास आए, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर रेप किया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने कहा है कि वह उसे वापस ओडिशा ले जाएंगे और बंगाल में उसकी सुरक्षा को लेकर खतरा है।
पुलिस ने कहा
दरअसल इस अपराध के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता के साथ मौजूद पुरुष मित्र से भी पूछताछ की जा रही है।