Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

त्योहार सीजन में इस डेट से पहले कर लें बैंक का जरूरी काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी, अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेगा बैंक

Shilpi Narayan
13 Oct 2025 1:22 PM IST
त्योहार सीजन में इस डेट से पहले कर लें बैंक का जरूरी काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी, अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेगा बैंक
x

नई दिल्ली। देशभर में दो दिनों की बैंक होलीडे के बाद आज बैंक में कामकाज की शुरुआत हुई है। आमतौर पर बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी बंद रहते हैं। RBI के बैंक अवकाश नियमों के अनुसार, पूरे भारत में बैंक इन दिनों बंद रहते हैं। इस महीने कई त्योहार होने की वजह से लंबी छुट्टी होने वाली है। वहीं अगर आप बैंक का जरूरी काम करना चाहते हैं तो इस तारीख से पहले निपटा लें, वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अक्टूबर का महीना खत्म होने में अब सिर्फ 17 दिन ही बचे हैं, लेकिन इनमें से 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यानी कि अक्टूबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है।

18 अक्टूबर (शनिवार) - कटि बिहू के लिए गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।

19 अक्टूबर (रविवार) - रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

20 अक्टूबर (सोमवार) - दिवाली (दीपावली) / नरक चतुर्दशी / काली पूजा के लिए अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे।

21 अक्टूबर (मंगलवार) - दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / दीपावली / गोवर्धन पूजा के लिए बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

22 अक्टूबर (बुधवार) - दिवाली (बलि प्रतिपदा) / विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस / गोवर्धन पूजा / बलिपद्यामी, लक्ष्मी पूजा (दीपावली) के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

23 अक्टूबर (गुरुवार) - भाई बिज / भाईदूज / चित्रगुप्त जयंती / भ्रातृद्वितीया / निंगोल चक्कौबा के कारण अहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

25 अक्टूबर (शनिवार) - चौथे शनिवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

26 अक्टूबर (रविवार) - रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

27 अक्टूबर (सोमवार) - छठ पूजा के कारण कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

28 अक्टूबर (मंगलवार) - छठ पूजा (सुबह की पूजा) के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

31 अक्टूबर (शुक्रवार) - सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के कारण अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे।

Next Story