Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Delhi-NCR में गर्मी के बाद धूल भरी आंधी और बारिश से मौसम में अचानक बदलाव

DeskNoida
21 May 2025 9:45 PM IST
Delhi-NCR में गर्मी के बाद धूल भरी आंधी और बारिश से मौसम में अचानक बदलाव
x
दिनभर की झुलसाने वाली गर्मी और उमस के बाद तेज़ हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और भारी बारिश ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

बुधवार शाम को दिल्ली और एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ली। दिनभर की झुलसाने वाली गर्मी और उमस के बाद तेज़ हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और भारी बारिश ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

राजधानी के कई इलाकों में तेज़ धूलभरी हवाओं के कारण दृश्यता घट गई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हवाओं की रफ्तार 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही। पालम इलाके में हवा की गति 20 नॉट्स (करीब 35 किमी/घंटा) रही, जो कि 40 नॉट्स (लगभग 72 किमी/घंटा) तक पहुंच गई।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि हरियाणा और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो पंजाब से बांग्लादेश तक फैले पूर्व-पश्चिम ट्रफ के कारण बना है। इस सिस्टम में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से नमी आ रही है, जिससे मौसम में यह बदलाव देखने को मिला।

इससे पहले दिनभर राजधानी में गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक था। वहीं, हीट इंडेक्स यानी ‘फील्स लाइक’ तापमान 50.2 डिग्री तक पहुंच गया। नमी का स्तर दिनभर 64 से 34 प्रतिशत के बीच बना रहा।

Next Story