Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार चुनाव में शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रहा, महागठबंधन दूसरे नंबर पर पहुंचा

Aryan
14 Nov 2025 9:07 AM IST
बिहार चुनाव में शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रहा, महागठबंधन दूसरे नंबर पर पहुंचा
x
चुनाव आयोग के अधिकारी लगातार मतगणना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं

पटना। बिहार चुनाव में शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रहा है। महागठबंधन भी तेज शुरुआत करते हुए एनडीए के करीब पहुंच रहा है। शुरुआत में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। मतगणना स्थल पर अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। दोपहर तक बिहार का कौन सीएम होगा इसकी स्थिति साफ हो जाएगी।

एनडीए 122 सीटों पर चल रहा है

नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में आगे चल रहा है। शुरुआत में एनडीए 122 सीटों पर पहुंच गया है। शुरूआती रुझान में एनडीए के समर्थकों में खुशी के लाभ लहर है। एनडीए इस बड़ा को बरकरार रखना चाहेगी।

महा गठबंधन भी दे रहा कड़ी टक्कर

शुरूआती रुझान में एनडीए भले ही आगे हो। लेकिन महागठबंधन भी एनडीए के करीब पहुंच रहा है। कांग्रेस और राजद के समर्थक लगातार टीवी पर नजर बनाए हुए हैं। महा गठबंधन करीब 80 सीटों पर आगे चल रहा है.

Next Story