Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

EARTHQUAKE: कोलकाता में महसूस हुए भूकंप के 5.6 रिएक्टर तीव्रता वाले तेज झटके! लोगों में दहशत

Aryan
21 Nov 2025 10:52 AM IST
EARTHQUAKE: कोलकाता में महसूस हुए भूकंप के 5.6 रिएक्टर तीव्रता वाले तेज झटके! लोगों में दहशत
x
आज सुबह बांग्लादेश में भी टुंगी से करीब 27 किलोमीटर पूर्व भूकंप आया था।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज यानी शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके से लोगों का दिल दहल गया। कोलकाता के अलावा कई जिलों में इस झटके को महसूस किया गया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह बांग्लादेश में टुंगी से करीब 27 किलोमीटर पूर्व भूकंप आया था। वहां के कंपन का असर बंगाल में भी महसूस हुआ। बता दें कि बांग्लादेश के समयानुसार यह झटका सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर दर्ज किया गया है। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक भूकंप के बाद कई क्षेत्रों में झटकों की खबर सामने आई हैं।

बंगाल के इन इलाकों में भी कंपन दर्ज हुए

बंगाल के मालदा, नादिया, कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर और हुगली सहित कई जिलों में भी कंपन दर्ज किए गए। झटके केवल पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं रहे, बल्कि त्रिपुरा के कई हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया है। जानकारी के मुताबिक कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आए भूकंप के बाद यह कंपन पूर्वोत्तर और कोलकाता तक पहुंचा है।

Next Story