Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके, घरों से निकलकर भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता

Anjali Tyagi
27 Sept 2025 10:02 AM IST
हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके, घरों से निकलकर भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता
x
इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों में कुछ समय के लिए दहशत में आ गए।

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। इसका केंद्र सोनीपत में 28.99 उत्तरी अक्षांश और 76.97 पूर्वी देशांतर पर, 10 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों में कुछ समय के लिए दहशत में आ गए।

कितनी थी भूकंप की तीव्रता?

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सोनीपत में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई।विशेषज्ञों के अनुसार, ये एक हल्का भूकंप माना जाता है, लेकिन अगर इसका केंद्र आबादी वाले इलाके के पास हो, तो हल्के झटके भी लोगों में दहशत फैला सकते हैं।

घरों से निकलकर भागे लोग

बता दें कि भूकंप के झटके महसूस होते ही सोते हुए लोग अचानक उठ गए और घरो से निकलकर बाहर भागे। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें फर्श और दीवारों में हल्का कंपन महसूस हुआ। वहीं एक शख्स ने बताया कि उसके कमरे में लगा पंखा हिल रहा था। कुछ समय के लिए लोग दहशत में आ गए।

Next Story