
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Earthquake:...
Earthquake: अफगानिस्तान में 6.3 की तीव्रता वाली भूकंप से मची तबाही! 7 की मौत और 150 घायल, ऐतिहासिक मजार-ए-शरीफ दरगाह क्षतिग्रस्त...

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में आज सोमवार को 6.3 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही मची है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 150 लोग घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र मजार-ए-शरीफ के पास 28 किलोमीटर गहरा था
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मजार-ए-शरीफ के पास 28 किलोमीटर (लगभग 17.4 मील) की गहराई में था। यह शहर उत्तरी अफगानिस्तान का प्रमुख केंद्र है और यहां की जनसंख्या करीब 5.23 लाख है।
प्रवक्ता समीम जॉयंदा ने बताया
समनगान प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा ने बताया कि अब तक 150 लोगों के घायल होने और 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। सभी को आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े सोमवार सुबह तक अस्पतालों से मिली रिपोर्टों पर आधारित हैं।
ऑरेंज अलर्ट जारी
USGS PAGER सिस्टम के तहत ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो भूकंप के प्रभाव और संभावित नुकसान का आकलन करती है। इस अलर्ट का मतलब है कि भारी जनहानि और व्यापक तबाही की आशंका है, जिसके लिए राष्ट्रीय या क्षेत्रीय स्तर की आपात प्रतिक्रिया की आवश्यकता पड़ सकती है।




