
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- छांगुर पर ईडी का...
छांगुर पर ईडी का एक्शन! बलरामपुर से मुंबई तक ईडी का शिकंजा, 14 ठिकानों पर की छापेमारी

बलरामपुर। मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर उर्फ जलालुद्दीन पर ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने कार्रवाई करते हुए छांगुर के ठिकानों छापेमारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने छांगुर के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमें 12 उतरौला में और मुंबई के दो ठिकानें शामिल हैं। बलरामपुर जिले के मधपुर और उतरौला नगर में मौजूद छांगुर एवं उसके सहयोगियों नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुद्दीन के ठिकानों पर ईडी की तकरीबन 20 टीमों ने छापेमारी की है।
ईडी की 20 टीमें कर रही हैं पूछताछ
बता दें कि रेहरामाफी और उतरौला नगर में छांगुर के ठिकानों पर ईडी की 20 टीमें पूछताछ कर रही हैं। वही मुंबई के शहजाद शेख के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। शहजाद शेख के खाते में एक करोड़ रुपए आए थे जिसे अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया था। दरअसल, छांगुर के साथ साये की तरह रहने वाली नीतू उर्फ नसरीन को जमीन बेचने वाले पूर्व प्रधान जुम्मन खान के आवास पर सुबह ही ईडी पहुंची। साथ ही नीतू उर्फ नसरीन को जमीन बेचने वाले अन्य दो लोगों के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है।
छांगुर के करीबियों के घर भी टीमें पहुंचकर कर रही हैं पूछताछ
मतांतरण पीड़ितों को धमकाने वाले छांगुर के तीन लोगों पर मुकदमा किया गया हैं, ऐसा माना जा रहा है कि इनके खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर में छांगुर के गुर्गों ने अब मतांतरण पीड़ितों को धमकाना शुरू किया है। वहीं छांगुर के लोगों ने मीडिया को बयान देने के लिए उन्हें सरकार बदलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दरअसल, मनकापुर रोड पर स्थित बाबा ताजुद्दीन आश्वी बुटीक एवं आसीपिया हंसने हुसैनी कलेक्शन शोरूम पर छापेमारी की जा रही है। छांगुर के करीबियों के घर भी टीमें पहुंचकर पूछताछ कर रही हैं।