Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ED: प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी को 17 हजार करोड़ के लोन को लेकर किया तलब! जानें पूरा मामला

Aryan
1 Aug 2025 10:31 AM IST
ED: प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी को 17 हजार करोड़ के लोन को लेकर किया तलब! जानें पूरा मामला
x
अंबानी को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी को कथित 17 हजार करोड़ के लोन को लेकर तलब किया। अनिल अंबानी को आगामी 5 अगस्त को ईडी के सामने पेश होना होगा, जहां उनसे इस केस से जुड़े मामले में पूछताछ की जाएगी। ईडी द्वारा पिछले सप्ताह उनके व्यावसायिक समूह की कई कंपनियों और अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी के बाद मामला आया है।

₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस की

रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। जानकारी के अनुसार, अंबानी को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। उनके बयान दर्ज करने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।

24 जुलाई को शुरू हुई यह छापेमारी अनिल अंबानी को ये समन ईडी द्वारा पिछले सप्ताह उनके व्यावसायिक समूह की कई कंपनियों और अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी के बाद आया है। पीएमएलए के तहत दर्ज होगा बयान

बताया जा रहा है कि एजेंसी उनके बयान दर्ज करने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।

मुंबई में 35 से अधिक परिसरों में छापेमारी की गई थी

इससे पहले मुंबई में 35 से अधिक परिसरों में छापेमारी की गई थी। ये सभी परिसर 50 कंपनियों और 25 लोगों के थे, जिनमें अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के कई अधिकारी भी शामिल थे। बताया कि यह जांच मुख्य रूप से 2017-2019 के बीच यस बैंक द्वारा अंबानी की समूह कंपनियों को दिए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपये के अवैध ऋण हस्तांतरण के आरोपों से संबंधित है।

Next Story