Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'डंकी रूट’ से अमेरिका भेजने वाले गिरोह के ठिकानों पर ईडी की रेड! करोड़ों नकद और 19 करोड़ के सोने-चांदी बरामद...

Aryan
19 Dec 2025 4:30 PM IST
डंकी रूट’ से अमेरिका भेजने वाले गिरोह के ठिकानों पर ईडी की रेड! करोड़ों नकद और 19 करोड़ के सोने-चांदी बरामद...
x
जांचकर्ताओं को छापों के दौरान फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कुछ आपत्तिजनक चैट भी बरामद हुए हैं।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में दर्जनों ठिकानों पर की गई छापेमारी के मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं। डंकी रूट के जरिए भारत से युवाओं को अमेरिका भेजने के मामले में ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। बता दें कि यह छापेमारी कुख्यात ‘डंकी रूट’ के जरिए मैक्सिको होकर लोगों को अमेरिका भेजने वाले गिरोह के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है। जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी में ईडी ने चार करोड़ रुपये से अधिक नकद और 300 किलो से अधिक चांदी और छह किलो सोने के बिस्किट जब्त किए।

'डंकी' बिजनेस से जुड़े रिकॉर्ड मिले

अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से 4.62 करोड़ रुपये कैश, 313 किलो चांदी और 6 किलो सोने के बिस्किट जब्त किए हैं। जांचकर्ताओं को छापों के दौरान फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कुछ आपत्तिजनक चैट भी बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा में एक मुख्य आरोपी के ठिकाने से 'डंकी' बिजनेस से जुड़े रिकॉर्ड और दस्तावेज मिले हैं। ऐसा आरोप है कि एजेंट अवैध रूप से अमेरिका जाने वाले लोगों के प्रॉपर्टी के दस्तावेज अपने कमीशन की रकम की गारंटी के रूप में रखते थे। बता दें कि 'डंकी' शब्द का मतलब उस लंबी और मुश्किल यात्रा से है जो अप्रवासी अवैध रूप से देशों में घुसने के लिए करते हैं।

सीधे-साधे लोगों को कानूनी रूप से अमेरिका भेजने का दिया गया लालच

दरअसल केंद्रीय जांच एजेंसी ने जुलाई में डंकी मामले में पहली बार छापेमारी की थी। हाल ही में कुछ ट्रैवल एजेंटों की 5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी, जिन्होंने इस अवैध रैकेट के पीछे कुछ कथित आरोपियों की पहचान की। वहीं, ED की जांच पंजाब और हरियाणा पुलिस ने फरवरी 2025 में अमेरिकी सरकार द्वारा सैन्य कार्गो विमानों में 330 भारतीय नागरिकों को भारत वापस भेजने के संबंध में दर्ज की गई। ईडी के मुताबिक, आरोपियों ने सीधे-साधे लोगों को कानूनी रूप से अमेरिका भेजने का लालच दिया, इतना ही नहीं उन्हें धोखा देकर उनसे भारी रकम वसूली।

गौरतलब है कि एजेंसी अब बरामद सामग्री का फॉरेंसिक विश्लेषण कर रही है ताकि मानव तस्करी के इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, हवाला फंडिंग और संपत्ति के गैरकानूनी लेनदेन की परतें खोली जा सकें।

Next Story