
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ईडी ने दिल्ली के पूर्व...
ईडी ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर छापा मारा, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। ईडी ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर की कुंडी खटखटाई है। टीम ने उनके घर में छापा मारकर डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है। छापेमारी पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। छापेमारी के दौरान ईडी के कई अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं।
अस्पताल कंस्ट्रक्शन घोटाले का मामला
जानकारी मिली है कि परिवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पहुंची। उन पर आरोप लगाया गया है कि अस्पताल कंस्ट्रक्शन में गड़बड़ हुई है। कार्रवाई पूरी होने के बाद अधिकारियों ने आगे की जानकारी देने की बात कही है।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) भी पहले से कर रही है जांच
पिछली सरकार के दौरान राजधानी में बनाए जा रहे 24 अस्पतालों के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) भी पहले से जांच कर रही है।