Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

1X बेटिंग ऐप मामले में ED का बड़ा एक्शन! युवराज सिंह, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, नेहा शर्मा सहित कई दिग्गजों की संपत्ति की अटैच

Shilpi Narayan
19 Dec 2025 5:07 PM IST
1X बेटिंग ऐप मामले में ED का बड़ा एक्शन! युवराज सिंह, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, नेहा शर्मा सहित कई दिग्गजों की संपत्ति की अटैच
x

नई दिल्ली। 1X बेटिंग ऐप मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच की है। वहीं ED ने जिन लोगों की संपत्ति जब्त की है उसमें कई बड़े एक्टर्स और क्रिकेटर्स के भी नाम शामिल हैं। इनमें युवराज सिंह से लेकर नेहा शर्मा जैसे सेलिब्रिटी भी हैं।

इन पर कसा शिकंजा

युवराज सिंह- 2.5 करोड़

रोबिन उथप्पा- 8.26 लाख

उर्वशी रौतेला- 2.02 करोड़ (ये संपत्ति इनकी मां के नाम पर थी)

सोनू सूद- 1 करोड़..

मिमी चक्रवर्ती- 59 लाख

अंकुश हजारा- 47.20 लाख

नेहा शर्मा- 1.26 करोड़

अब तक इतने करोड़ की संपत्ति की जा चुकी है जब्त

बता दें कि ED की आज की इस कार्रवाई में 7.93 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। इससे पहले भी इसी मामले में ED ने शिखर धवन की 4.55 करोड़ की संपत्ति जब्त की और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। अब तक 1x बेट मामले में ED 19.07 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है। मामले की जांच जारी है।

क्या था मामला

ED की जांच में सामने आया कि 1xBet और इसके दूसरे ब्रांड्स जैसे 1xBat और Sporting Lines भारत में बिना किसी अनुमति के ऑनलाइन बेटिंग और जुए का धंधा चला रहे थे। जांच में पाया गया कि इन सेलिब्रिटीज ने विदेशी कंपनियों से एंडोर्समेंट यानी विज्ञापन की डील की थी और 1xBet के प्रमोशन के लिए वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विज्ञापन किए।

Next Story