Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

‘एकनाथ शिंदे ने मुझे साथ आने का ऑफर दिया था...’ संजय राउत ने किया बड़ा दावा

Divyanshi
21 May 2025 5:15 PM IST
‘एकनाथ शिंदे ने मुझे साथ आने का ऑफर दिया था...’ संजय राउत ने किया बड़ा दावा
x
संजय राउत ने कहा- मैं भगोड़ा नहीं हूं...

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे पार्टी छोड़ने के दो दिन पहले उनके साथ बैठे थे उन्हें साथ आने का ऑफर दिया था।

एकनाथ शिंदे ने दिया था ये ऑफर

संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के बारे में बात करते हुए कहा कि वो मुझे बार-बार ये ऑफर दे रहे थे कि यहां क्या रखा है। आप चलो, आप जैसा नेता हमारे साथ रहेगा तो हम 25 साल राज करेंगे। राउत ने आगे कहा कि मैं आज जो भी हूं अपनी पार्टी की वजह से हूं और पार्टी को जब संकट है, तो मैं भागकर नहीं जा सकता हूं। मैं भगोड़ा नहीं हूं। जब मेरे बारे में लिखा जाएगा तो लोग ये नहीं कहेंगे डरपोक और भगोड़ा।

अगर मैं भी भाग गया तो...

संजय राउत ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने शिंदे से कहा कि आप भी ऐसा मत करिए। हमने ये स्वीकार किया कि जिस बाला साहब ठाकरे की पार्टी ने हमें सब कुछ दिया है, उस परिवार के साथ मेरा रिश्ता रहा है, अगर दुख का समय है, तो वह भी स्वीकार करना चाहिए। अगर मैं भी भाग गया तो और भी लोग भाग जाते कि एक स्तंभ ही गिर गया। तब पार्टी को ज्यादा नुकसान होता। मेरी मां हमेशा हमें कहती हैं कि अगर तुम गलत नहीं हो तो पीछे मत हटना। हमारी पार्टी तो एक आंदोलन। आंदोलन में तो ये सब बातें होती हैं, जेल होती है, कोर्ट केस होते हैं, एफआईआर होती हैं, हमले होते हैं। ये सब आपको सहन करना होता है।

Next Story