
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- झारखंड: जादूटोना के शक...
झारखंड: जादूटोना के शक में वृद्ध आदिवासी महिला की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में जादूटोना के शक में एक वृद्ध आदिवासी महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार रात घाटशिला उपसंभाग के अंतर्गत घंघोरी गांव में हुई।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान सिंगो किस्कु (75) के रूप में हुई है, जो विधवा थीं और अकेले रहती थीं। आरोप है कि उनके पड़ोसी कृष्णा हेंब्रम (33) ने उनके घर में घुसकर दरांती से गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह गांव वालों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने आरोपी कृष्णा हेंब्रम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे संदेह था कि सिंगो किस्कु ‘जादूटोना’ करती थीं और उनके कारण ही उसके पिता और भाई की मौत हुई थी। इसी शक के चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि अंधविश्वास और जादूटोना के नाम पर होने वाली ऐसी घटनाएं सामाजिक जागरूकता की कमी को उजागर करती हैं।