Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चुनाव आयोग ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा सीट पर चुनाव का किया ऐलान, जानें कब होगा मतदान

Shilpi Narayan
24 Sept 2025 2:09 PM IST
चुनाव आयोग ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा सीट पर चुनाव का किया ऐलान, जानें कब होगा मतदान
x

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पंजाब की एक सीट और जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दिया है। वहीं EC ने पांच सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को कराने का फैसला लिया है जबकि चुनाव की अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी होगी। इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 6 अक्टूबर से नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर को की जाएगी

बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर को की जाएगी, ताकि सभी आवश्यक दस्तावेज और योग्यता की पुष्टि की जा सके। इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है। दरअसल, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जाएगा। वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू होगी और परिणाम जल्दी ही घोषित कर दिए जाएंगे।

मतदान और मतगणना पूरी तरह से पारदर्शी

दरअसल, इस दौरान EC ने यह साफ कर दिया कि मतदान और मतगणना पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी। इस चुनाव के परिणाम राज्यसभा में सीटों के संतुलन को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए राजनीतिक पार्टियों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण चुनाव माना जा रहा है। मतदाताओं को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर अपने मत का उपयोग करने का अवसर मिलेगा।

Next Story