
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार में चुनाव आयोग...
बिहार में चुनाव आयोग ने तैयार की वोटर लिस्ट, 3 बजे तक यहां चेक कर पाएंगे अपना नाम

पटना। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के चलते माहौल गरमाया हुआ है। ऐसे में बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को दे दी गई है। इसमें राज्य की सभी 243 विधानसभा के 90817 पोलिंग स्टेशन का डेटा शामिल है। 38 जिलों के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों को ये सूची दी गई है। ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर 3 बजे जारी करेगा।। वोटर लिस्ट रिवीजन का शुरुआती चरण पूरा हो गया है। वोटर चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर चेक किया जा सकता है।
65 लाख मतदाताओं के हटेंगे सूची में नाम
बता दें कि बिहार में 24 जून से शुरू हुई एसआईआर प्रक्रिया के बाद अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। चुनाव आयोग ने 27 जुलाई को एक प्रेस नोट में कहा था कि बिहार में मतदाता सूची में पंजीकृत 91.69% मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं और 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाले ड्राफ्ट में उनका नाम शामिल होगा। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि 24 जून, 2025 तक 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने गणना फॉर्म जमा कर दिए थे। जो एसआईआर प्रक्रिया में लोगों की भारी भागीदारी का संकेत है। इसका मतलब है कि 65 लाख मतदाताओं के नाम 1 अगस्त की मसौदा सूची में शामिल नहीं होंगे।
दावा और आपत्ति के लिए मिलेगा1 सितंबर तक का समय
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने मतदाताओं को इस सूची पर किसी तरह का दावा और आपत्ति जताने के लिए एक निश्चित समय दिया गया है। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक इस ड्राफ्ट रोल पर दावा और आपत्ति की जा सकेगी। कोई पात्र व्यक्ति अगर छूटा है तो वह अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है। 2 अगस्त से निर्वाचन विभाग विशेष कैंप लगाएगा।
लगाए जाएंगे विशेष कैंप
बिहार में SIR के लिए विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे। ड्राफ्ट रोल जारी करने के बाद निर्वाचन विभाग विशेष कैंप लगाएगा। बता दें कि दावा और आपत्ति दर्ज करने के लिए 2 अगस्त से 1 सितंबर तक यह विशेष कैंप लगेगा। मतदाता कैंप में आकर दस्तावेज जमा कर सकते हैं। जिन पात्र लोगों का नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल नहीं है वे कैंप में आवेदन कर पाएंगे। यह कैंप सभी प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय, नगरीय निकाय के कार्यालय में लगेगा। सभी कैंप में कम से कम दो कर्मचारी होंगे। बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों तक BLO खुद पहुंचेंगे।
अपनी वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
अपनी वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए अपको इस साइट पर जाना होना।
- https://voters.eci.gov.in/
- पेज पर Enumeration Form (Bihar) दिखेगा।
- इसके नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे।
- जिसके पहले ऑप्शन में अपना एपिक नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।
- वहीं दूसरे ऑप्शन में Enumeration फॉर्म में स्टेट्स चेक कर सकते हैं।