Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग की दो टूक, कहा-निर्वाचन नियमों के तहत शपथपत्र भरकर अयोग्य मतदाताओं के नाम दें

Shilpi Narayan
7 Aug 2025 4:42 PM IST
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग की दो टूक, कहा-निर्वाचन नियमों के तहत शपथपत्र भरकर अयोग्य मतदाताओं के नाम दें
x
भाजपा का कहना है कि कांग्रेस हार की आहट से बौखला गई है और अब वह चुनाव आयोग पर अनावश्यक दबाव बना रही है

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव अधिकारी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद पत्र लिखकर जवाब मांगा है। इस पत्र में आयोग ने राहुल गांधी से कहा गया है कि वह निर्वाचन नियमों के तहत शपथपत्र भरकर उन मतदाताओं के नाम दें, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया है कि या तो वे अयोग्य होकर भी सूची में हैं या योग्य होते हुए भी सूची से बाहर कर दिए गए हैं।


उसे लिखित में विवरण देना होता है

बता दें कि कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पत्र में कहा है कि निर्वाचन नियमों के तहत, अगर कोई व्यक्ति मतदाता सूची की वैधता पर सवाल उठाता है, तो उसे लिखित में विवरण देना होता है। वहीं पत्र में राहुल से कहा गया कि वे नियम 20(3)(b) के तहत शपथपत्र पर हस्ताक्षर कर ऐसे मतदाताओं के नाम उपलब्ध कराएं, ताकि उनके दावों की जांच की जा सके और यदि आवश्यक हो तो कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जा सके।

राहुल गांधी ने बताया'वोट की चोरी'

दरअसल राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और कुछ अन्य राज्यों की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि लाखों ऐसे नाम जोड़े गए हैं, जो अयोग्य हैं और वहीं लाखों योग्य मतदाताओं के नाम सूची से गायब कर दिए गए हैं। वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता ने इसे 'वोट की चोरी' बताया और कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता अब सवालों के घेरे में है।

कांग्रेस हार की आहट से बौखला गई

बता दें कि राहुल गांधी के इन आरोपों ने राजनीतिक गलियारों हलचल मचा दी है। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ कर्नाटक या महाराष्ट्र की बात नहीं है, बल्कि पूरे देश में चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है जबकि भाजपा का कहना है कांग्रेस हार की आहट से बौखला गई है और अब वह चुनाव आयोग पर अनावश्यक दबाव बना रही है।

Next Story