Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Elon Musk ने AI को लेकर की भविष्यवाणी! दुनियाभर में लोगों पर खींची चिंता की लकीर, कहा- अगले साल तक इंसानों से आगे निकल सकता है...

Aryan
11 Sept 2025 11:54 AM IST
Elon Musk ने AI को लेकर की भविष्यवाणी! दुनियाभर में लोगों पर खींची चिंता की लकीर, कहा- अगले साल तक इंसानों से आगे निकल सकता है...
x
एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तेज रफ्तार प्रगति को लेकर गंभीर चिंता जताई है

नई दिल्ली। दुनिया में AI तेजी से लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है। इसे लेकर लोगों में भविष्य की थोड़ी चिंता भी हो रही, कि इस नई टेक्नोलॉजी के आने के बाद से लोगों का जीवन में अधिक सुविधाजनक हो जाएगी या फिर इसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। इसे लेकर हमेशा कई तरह खबरें सामने आती रहती हैं। कुछ लोग AI को इंसानों के लिए खतरनाक बताते हैं, जबकि कुछ लोग इसे एक नई क्रांति के रूप में देखते हैं। हालांकि, इसे लेकर अब xAI के फाउंडर Elon Musk ने भी एक भविष्यवाणी की है। उनके बयान ने लोगों को थोड़ा हैरान- परेशान कर दिया है।

मस्क की भविष्यवाणी

एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तेज रफ्तार प्रगति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उनके मुताबिक AI बहुत तेजी से विकसित हो रहा है, इतना कि आने वाले सालों में यह इंसानों से भी अधिक बुद्धिमान हो सकता है। सबसे खास बात यह है कि आने वाले 5 सालों में यह पूरी तरह से मानवीय समझ से आगे बढ़ सकता है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब मस्क ने ऐसी भविष्यवाणी की हो, इससे पहले 2020 में भी उन्होंने कहा था कि 2025 तक AI इंसानों से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा। मस्क का कहना है कि हमें इस बदलाव के लिए अभी से मानसिक एवं तकनीकी रूप से तैयार हो जाना चाहिए। क्योंकि इस तरह के बदलाव रोमांचक होने के साथ ही चुनौतीपूर्ण भी हो सकते हैं।

विशेषज्ञ पहले भी ऐसी चेतावनी दे चुके हैं

एलन मस्क की भविष्यवाणी भले ही चौंकाने वाली लगे, लेकिन केवल वो नहीं हैं, जो कि AI की संभावनाओं को लेकर चिंता जता रहे हैं। कई विशेषज्ञों ने पहले भी ऐसी चेतावनी दी थी। MIT की रिपोर्ट 2017 के मुताबिक, कहा गया था कि आने वाले 45 सालों में AI इंसानी बुद्धिमत्ता तक पहुंच सकता है। 2016 में हुए एक सर्वे के दौरान 550 AI विशेषज्ञों ने भी इसी तरह की राय दी थी। जबकि, 2023 में 2,778 रिसर्चर्स ने अनुमान लगाया कि 2047 तक AI इंसानों के जैसा समझदार हो सकता है। लेकिन मस्क का आंकलन सबकी तुलना में कहीं अधिक तेज है। उनके मुताबिक AI अगले साल ही इंसानों से आगे निकल सकता है।

AI चिंता का विषय

एलन मस्क के इन बयानों से AI को लेकर लोगों पर चिंता की लकीर गहरी हो गई है। अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सचमूच में इंसानों जितना समझदार हो गया तो सबसे अधिक असर नौकरियों पर पड़ने वाला है। कई कंपनियां तो पहले से ही कर्मचारियों की कटौती करना शुरू कर चुकी हैं।


Next Story