
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिवाली पर सोन पापड़ी...
दिवाली पर सोन पापड़ी मिलने से भड़के कर्मचारी, फैक्ट्री के बाहर फेंके गिफ्ट पैकेट

दिवाली के मौके पर बोनस की उम्मीद लगाए बैठे कर्मचारियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उन्हें बोनस या गिफ्ट वाउचर की जगह सोन पापड़ी के डिब्बे थमा दिए गए। बताया जा रहा है कि यह मामला हरियाणा के सोनीपत की एक फैक्ट्री का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई कर्मचारियों को फैक्ट्री के गेट के बाहर सोन पापड़ी के पैकेट फेंकते हुए देखा जा सकता है।
कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी की ओर से दिवाली बोनस का वादा किया गया था, लेकिन जब उपहार के नाम पर सिर्फ सोन पापड़ी दी गई, तो उन्हें यह अपमानजनक लगा। विरोध जताने के लिए कर्मचारियों ने सभी पैकेट गेट के बाहर जमा कर दिए। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और अब तक इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कई यूजर्स ने कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा कि सालभर मेहनत करने वालों को इतनी सस्ती भेंट देना अनुचित है। एक यूजर ने लिखा, “एक ही दिन होता है जब कर्मचारी उपहार की उम्मीद करते हैं, ऐसी कंजूसी नहीं करनी चाहिए।” वहीं, कुछ लोगों ने खाने की बर्बादी को लेकर कर्मचारियों के बर्ताव की आलोचना भी की।
दूसरी ओर कुछ लोगों ने कहा कि बोनस कंपनी की इच्छा पर निर्भर करता है और यह अनिवार्य नहीं है। एक यूजर ने लिखा, “बोनस बाध्यता नहीं बल्कि खुशी बांटने का तरीका है। जो भी उपहार मिले, उसे सम्मान से स्वीकार करना चाहिए।”
वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या कंपनियों को कर्मचारियों के बोनस या गिफ्ट के लिए कोई तय नियम होना चाहिए या यह केवल सद्भावना का प्रतीक माना जाना चाहिए।