Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आतंकियों के साथ कुलगाम में भारतीय सेना की तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, एक और आतंकी मारा गया

Aryan
3 Aug 2025 11:32 AM IST
आतंकियों के साथ कुलगाम में भारतीय सेना की तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, एक और आतंकी मारा गया
x
सेना के जवानों का सर्च अभियान अभी जारी, और भी आतंकी के छुपने की आशंका

जम्मू। आतंकियों के साथ कुलगाम में भारतीय सेना की तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है। तीसरे दिन के मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया है। इससे पहले शनिवार को दो आतंकी मारे गए थे। क्षेत्र में और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते सैन्य ऑपरेशन जारी है। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रात भर रुक-रुककर फायरिंग होती रही।

कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में तीसरे दिन भी अभियान चला

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में आज लगातार तीसरे दिन भी अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में लश्कर-ए-ताइबा के हारिस नजीर समेत दो आतंकियों को मार गिराया था। ये जिले में अखल के जंगल में छिपे थे। इसमें एक सैन्य अधिकारी के घायल होने की भी सूचना है। हारिस 24 जून 2023 में आतंकी बना था। बायसरन आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जारी 14 आतंकियों की सूची में हारिस का भी नाम था।

ड्रोन से दोनों के शव जंगल में पड़े देखे गए

श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्रोन से दोनों के शव जंगल में पड़े देखे गए हैं। हारिस को सुबह मार गिराया गया तो दूसरे आतंकी को दोपहर को ढेर कर दिया गया। जबकि तीसरे आतंकी को रविवार को मारा गया। हारिस पुलवामा के कच्चीपोरा का रहने वाला था। वह लश्कर के सी श्रेणी का आतंकी था।सैन्य ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे देवसर में अखल के जंगल में चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), कुलगाम पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो गई लेकिन आतंकी गोलीबारी करते हुए अंधेरे की आड़ में जंगल के भीतरी क्षेत्र में भाग निकले। एक राइफल, दो मैगजीन, कुछ हथगोले और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ।

Next Story