Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Epstein Files: जवान सुंदरी पास से गुजरती थी तो... एपस्टीन-नासर पत्र में ट्रंप का नाम, जानें न्याय विभाग ने क्या कहा?

Aryan
24 Dec 2025 11:01 AM IST
Epstein Files: जवान सुंदरी पास से गुजरती थी तो... एपस्टीन-नासर पत्र में ट्रंप का नाम, जानें न्याय विभाग ने क्या कहा?
x
कथित पत्र में यह भी दावा किया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप जवान लड़कियों के लिए उनका प्यार शेयर करते हैं।

नई दिल्ली। अमेरिका में कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को लेकर हंगामा मच गया है। इस मामले में अमेरिकी न्याय विभाग ने एपस्टीन से संबंधित हजारों अतिरिक्त फाइलें सार्वजनिक की, उन फाइलों में एक कथित पत्र भी शामिल था। बता दें कि इस पत्र में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी आपत्तिजनक रूप में शामिल किया गया था। हालांकि, कुछ देर बाद न्याय विभाग ने साफ कर दिया कि यह पत्र फर्जी है।

न्याय विभाग ने कहा किए गए दावे फर्जी हैं

न्याय विभाग के मुताबिक, इस कथित पत्र में किए गए दावे तथ्यात्मक नहीं है। उनका कहना हैं कि किसी भी तरह से इसे प्रमाणिक नहीं माना जाना चाहिए। न्याय विभाग ने इस मामले में चेतावनी दी कि किसी भी दस्तावेज को अंतिम सत्य मानने से पहले उसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए। न्याय विभाग ने यह भी कहा कि कानून के तहत जरूरी सभी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाते रहेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनमें मौजूद हर आरोप या दावा तथ्यात्मक हो।

कथित पत्र में का दावा

जानकारी के मुताबिक, यह पत्र कथित तौर पर 13 अगस्त 2019 का था, जब जेफरी एपस्टीन जेल में बंद था। इस पत्र को लैरी नासर के नाम लिखा गया गया, जो कि अमेरिका की महिला जिमनास्टिक टीम के डॉक्टर रहते हुए सैकड़ों लड़कियों के यौन शोषण के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। लेकिन कथित पत्र में यह भी दावा किया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप जवान लड़कियों के लिए उनका प्यार शेयर करते हैं। लेटर में लिखा कि प्रिय एल.एन. जैसा कि आप अब तक जानते हैं, मैंने घर के लिए छोटा रास्ता लिया है। गुड लक! हमने एक चीज शेयर की, जवान लड़कियों के लिए हमारा प्यार और देखभाल और यह उम्मीद है कि वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचेंगी। हमारे प्रेसिडेंट भी जवान, जवान लड़कियों के लिए हमारे प्यार को शेयर करते हैं। पत्र में आगे लिखा था 'जब कोई जवान सुंदरी पास से गुजरती थी तो उसे ‘हड़पना’ पसंद था, जबकि हम सिस्टम के मेस हॉल में खाना छीनते थे।

Next Story