
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नये साल पर ईशा को आई...
नये साल पर ईशा को आई पापा धर्मेंद्र की याद! तस्वीर शेयर कर लिखा- लव यू पापा... बॉबी देओल ने किया रिएक्ट

मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था। वहीं दिवंगत अभिनेता की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल नए साल का स्वागत करते हुए अपने पिता को मिस करती हुई नजर आईं। ईशा देओल ने साल 2026 का स्वागत अपने पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पिता के साथ एक प्यार भरी तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'लव यू पापा' लिखा।
नए साल पर ईशा को आई पिता की याद
बता दें कि ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को नए साल की शुभकामनाएं दीं। ईशा ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें वह आसमान की ओर इशारा करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने पेपर मेड क्राउन भी पहना हुआ है जिस पर 'हैप्पी न्यू ईयर' लिखा है. पहली तस्वीर में, ईशा कैमरे की ओर देखते हुए आसमान की ओर इशारा कर रही हैं। दूसरी तस्वीर में भी अभिनेत्री आसमान की तरफ इशारा करते हुए नजर आ रही है साथ ही उसमें 'लव यू पापा' भी लिखा है. जिससे पता चलता है कि वह अपने पिता से कितना प्यार करती हैं और उन्हें याद करती हैं। अपनी पोस्ट के कैप्शन में, ईशा ने लिखा, "खुश रहो, स्वस्थ रहो और मजबूत रहो, आप सभी को प्यार।"
बॉबी देओल ने ईशा की पोस्ट पर किया रिएक्ट
ईशा की इस इमोशनल पोस्ट पर उनके भाई बॉबी देओल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। बॉबी ने कमेंट सेक्शन में दिल (हार्ट) वाले इमोजी बनाकर अपनी बहन और पिता के प्रति प्यार जताया। फैंस इस पारिवारिक बॉन्डिंग की काफी सराहना कर रहे हैं।




