Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भारत सरकार नहीं भूली पाकिस्तान के साथ इंसानियत! बाढ़ को लेकर किया अलर्ट

Shilpi Narayan
25 Aug 2025 7:30 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भारत सरकार नहीं भूली पाकिस्तान के साथ इंसानियत! बाढ़ को लेकर किया अलर्ट
x

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते तवी नदी उफान पर है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने तवी में संभावित बाढ़ के बारे में पाकिस्तान को आगाह किया है। पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि स्थगित होने के बावजूद भारत ने पाकिस्तान को तवी नदी में संभावित बाढ़ के बारे में आगाह किया है। बताया कि भारत ने संभावित बाढ़ के बारे में जानकारी साझा करने के लिए पाकिस्तान से संपर्क किया है।

जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है

हालांकि, भारत या पाकिस्तान दोनों में से किसी ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि नहीं की है। आमतौर पर ऐसी जानकारी सिंधु जल आयुक्त के माध्यम से साझा की जाती है। वहीं रिपोर्ट का हवाला देते हुए द न्यूज ने दावा किया कि भारत ने जम्मू में तवी नदी में संभावित बड़ी बाढ़ के बारे में पाकिस्तान को आगाह किया है। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने रविवार को यह चेतावनी दी थी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जल शक्ति मंत्री ने सभी प्रमुख नदियों के जल स्तर की निगरानी करने का निर्देश दिया था। दरअसल, झेलम, रावी और तवी और इनकी सहायक नदियों पर खास ध्यान देने के लिए कहा है जबकि मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन का पूर्वानुमान जताया है।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए थे

वहीं इस हवाले से कहा कि मई में पाकिस्तान-भारत संघर्ष के बाद से यह अपनी तरह का पहला बड़ा संपर्क है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चेतावनी जारी की है। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए थे, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल था। खराब मौसम को देखते हुए जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए आदेश दिया जाता है कि जम्मू रीजन के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 25 अगस्त बंद रहेंगे। वहीं जम्मू संभाग में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहे। जम्मू कश्मीर विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित करने का ऐलान किया है।

Next Story