Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमेरिका में 24 घंटे के अंदर साइन होगा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर! 80 फीसदी तक घटेगी दवाओं की कीमतें, जानें क्यों हो सकता है ट्रंप का विरोध

Aryan
12 May 2025 11:14 AM IST
अमेरिका में 24 घंटे के अंदर साइन होगा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर! 80 फीसदी तक घटेगी दवाओं की कीमतें, जानें क्यों हो सकता है ट्रंप का विरोध
x
इससे अमेरिकी नागरिकों के स्वास्थ्य खर्च में ऐतिहासिक कमी आएगी।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया कार्यकारी आदेश जारी करने की घोषणा की है। ट्रंप ने अमेरिका के लोगों से यह वादा किया था कि वो दवाओं के ऊंचे दामों से राहत दिलाएंगे। जिससे दवाओं की कीमतों में लगभग 80 फीसदी की कमी आने का दावा किया गया है। यह आदेश 'सबसे पसंदीदा राष्ट्र' नीति पर आधारित होगा। जिससे अमेरिका अन्य देशों से न्यूनतम दर पर दवाएं खरीद पाएगा।

'मोस्ट फेवर्ड नेशन'- ट्रंप

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा मैं 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' (सबसे पसंदीदा राष्ट्र) नीति लागू करूंगा। जिसके तहत अमेरिका वही कीमत चुकाएगा जो दुनिया में किसी देश ने सबसे कम चुकाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी नागरिकों के स्वास्थ्य खर्च में ऐतिहासिक कमी आएगी।

विशेषज्ञों का दावा

ट्रंप की इस नीति को लेकर विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप की तरफ से 'ट्रिलियन्स ऑफ डॉलर्स' की बचत का दावा कुछ ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर कहा गया है। जो कि इतना फायदेमंद नहीं है।

ट्रंप का हो सकता है विरोध

माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव को दवा उद्योग से तीखे विरोध का सामना करना पड़ेगा। यह एक ऐसा आदेश है। जिसे ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान अपनाने की कोशिश की थी, लेकिन कभी पारित नहीं हो सका। उन्होंने अपने राष्ट्रपति पद के अंतिम हफ्तो में इसी तरह के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, लेकिन बाद में एक अदालती आदेश ने इस नियम को बाइडेन प्रशासन के तहत लागू होने से रोक दिया था।

Next Story