
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- एग्जिट पोल ने कर दिया...
एग्जिट पोल ने कर दिया कमाल! चुनाव आयोग के रुझान में NDA को मिली बढ़त,जानें 2020 के चुनावी नतीजे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं। कई सीटों पर कांटे की कड़ी टक्कर दिख रही है। कभी एनडीए के तरफ बढ़त दिख रही है तो कभी महागठबंधन की तरफ रूख जा रहा है। लेकिन अगर सीटों की बात करें तो अभी बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए जेडीयू सबसे आगे चल रही है। इस तरह से देखा जाए तो एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। मतगणना के साथ मुकाबला बेहद दिलचस्प होता जा रहा है।
इन सीटों से ये हैं आगे
नतीजों के बीच कई सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो रहा है। मोकामा से अनंत सिंह आगे हैं जबकि चनपटिया में जनसूराज को बढ़त मिली है। महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव पीछे रहे, लेकिन राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे दिखाई दे रहे। छपरा से खेसारी लाल यादव ने बढ़त बनाई। लखीसराय, जमुई, सहरसा, दानापुर, औरंगाबाद और बक्सर जैसी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने पकड़ बना रखी है।
2020 में एनडीए ने एग्जिट पोल के अनुमान को गलत साबित किया था
2020 में आए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए ने एग्जिट पोल के अनुमान को झुठलाते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया था। 243 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए था लेकिन एनडीए ने 125 सीटों पर कब्जा कर सत्ता में लौटा था। यह परिणाम इसलिए खास था क्योंकि पूरे चुनाव के दौरान महागठबंधन की बढ़त बनी हुई थी, लेकिन अंत में तस्वीर अलग हो गई।
बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी
एनडीए गठबंधन के घटक दलों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। बीजेपी ने 74 सीटें जीतीं जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू 43 सीटों पर सिमट ग थी। इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी को 4 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को भी 4 सीटें मिली थी। दूसरी तरफ महागठबंधन में आरजेडी को 75 सीटें मिली थी और वह सबसे बड़ी पार्टी रही, जबकि कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई। वामपंथी दलों—भाकपा को 12 एवं सीपीआई और सीपीएम को 2-2 सीटें मिली थी। वहीं, अन्य दलों में एआईएमआईएम ने 5, बीएसपी ने 1, एलजेपी ने 1 और एक सीट निर्दलीय के खाते में चली गई थी। गौरतलब है कि एग्जिट पोल ने महागठबंधन को बढ़त करार दिया था, लेकिन वास्तविक नतीजों बिहार की राजनीतिक का पासा पलट दिया था। यह चुनाव बिहार की राजनीति के साथ देश की दिशा के साथ ही भविष्य की रणनीतियों पर असर डालने होता है।




