Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, खुद को बैंक कर्मचारी बता करते थे धोखाधड़ी, 11 गिरफ्तार

DeskNoida
4 July 2025 1:00 AM IST
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, खुद को बैंक कर्मचारी बता करते थे धोखाधड़ी, 11 गिरफ्तार
x
पुलिस के अनुसार, देशभर के विभिन्न राज्यों से आरोपियों के खिलाफ 100 से ज्यादा शिकायतें मिली थीं। अब तक यह गिरोह करीब 40 लाख रुपये की ठगी कर चुका था।

दिल्ली में पुलिस ने एक अवैध रूप से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है और 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग खुद को बैंक कर्मचारी बताकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, देशभर के विभिन्न राज्यों से आरोपियों के खिलाफ 100 से ज्यादा शिकायतें मिली थीं। अब तक यह गिरोह करीब 40 लाख रुपये की ठगी कर चुका था।

संजय कुमार नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड से 33 हजार रुपये निकाल लिए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एक कॉल आया था, जिसमें खुद को कस्टमर केयर एजेंट बताकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कही गई।

इसके बाद उन्होंने 1 जुलाई को औपचारिक शिकायत दी, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई।

पलवल के एएसपी शुभम सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य लोगों को फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताते थे और क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ओटीपी हासिल कर लेते थे। फिर कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल कर रकम अलग-अलग डिजिटल वॉलेट में ट्रांसफर कर देते थे और अपने साथियों की मदद से कॉमन सर्विस सेंटर्स से नकद निकाल लेते थे।

गिरफ्तार लोगों की पहचान प्रदीप, मोहित, वीरेंद्र, रोहित, साक्षी, सुष्बू, अविष्का, साहिल, साहिब, आयुष और नितिन के रूप में हुई है। सभी आरोपी दिल्ली के निवासी हैं। शुभम सिंह ने कहा कि अन्य साथियों की जानकारी जुटाने के लिए इनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस ने इनके पास से 20 मोबाइल फोन और कई बैंक खातों की जानकारी बरामद की है।

Next Story