Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गलत खबरों ने परिवार पर डाला बुरा असर... ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी

Shilpi Narayan
30 Jun 2025 8:30 PM IST
गलत खबरों ने परिवार पर डाला बुरा असर... ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी
x
अभिषेक बच्चन ने कहा कि पहले मेरे बारे में जो बातें कही जाती थीं। उनका मुझ पर कोई असर नहीं होता था। आज मेरा एक परिवार है और यह बहुत परेशान करने वाला है।



मुंबई। अभिषेक बच्चन बीते कई समय तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हैं। बीते काफी समय से खबर सामने आ रही है कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय अलग होने वाले हैं। हालांकि तलाक के खबरों के बीच कई मौकों पर उन्हें साथ देखा गया, जिससे इस बात पर विराम लग गया। इसी बीच अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह इस तरह की गलत खबरों ने उन पर और उनके परिवार पर बुरा असर डाला।


आप मेरी जिंदगी नहीं जीते

वहीं एक्टर ने कहा कि पहले मेरे बारे में जो बातें कही जाती थीं। उनका मुझ पर कोई असर नहीं होता था। आज मेरा एक परिवार है और यह बहुत परेशान करने वाला है। अगर मैं कुछ साफ भी करूं तो लोग उसे पलटकर रख देंगे। क्योंकि नेगेटिव खबरें बिकती हैं। आप मैं नहीं हैं। आप मेरी जिंदगी नहीं जीते। आप उन लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हैं। जिनके प्रति मैं जवाबदेह हूं।


मैं जानता हूं कि इस जगह की क्या-क्या गड़बड़ियां हैं

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों को अपनी अंतरात्मा के साथ जीना पड़ता है। उन्हें अपनी अंतरात्मा से निपटना पड़ता है और अपने निर्माता को जवाब देना पड़ता है। अभिषेक ने कहा कि यह सिर्फ मैं नहीं हूं। मैं इससे प्रभावित नहीं होता। मैं जानता हूं कि इस जगह की क्या-क्या गड़बड़ियां हैं। इसमें परिवार भी शामिल हैं।


अगर कोई आपके साथ ऐसा करे तो आपको कैसा लगेगा

अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि कंप्यूटर स्क्रीन के पीछे गुमनाम रूप से बैठना और सबसे घटिया बातें लिखना बहुत सुविधाजनक है। आपको एहसास होता है कि आप किसी को चोट पहुंचा रहे हैं। अगर कोई आपके साथ ऐसा करे तो आपको कैसा लगेगा? ऑनलाइन नफरत करने वालों को पब्लिकली उनका सामना करने की चुनौती देते हुए।


मेरे सामने आकर यह कहने की हिम्मत नहीं होगी

बता दें कि एक्टर ने आगे कहा कि अगर आप इंटरनेट पर कुछ कहने जा रहे हैं तो मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप मेरे सामने आकर मुझसे कहें। उस व्यक्ति में स्पष्ट रूप से कभी भी मेरे सामने आकर यह कहने की हिम्मत नहीं होगी। अगर कोई मेरे सामने आकर कुछ कहता है, तो मुझे लगेगा कि उसमें दृढ़ विश्वास है। मैं उसका सम्मान करूंगा।


इस फिल्म में आएंगे नजर

अभिषेक बच्चन जल्द ही मधुमिता द्वारा निर्देशित फिल्म कालीधर लापता में नजर आने वाले हैं। जिसमें दैविक भागेला और जीशान अयुब भी अहम किरदार में हैं। यह जी5 में 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Next Story