
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पाकिस्तान के लिए...
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली प्रसिद्ध महिला यूट्यूबर गिरफ्तार, तीन बार जा चुकी थी पाकिस्तान, जानें क्या है नाम

चंडीगढ़। हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति मल्होत्रा एक प्रसिद्ध यूट्यबर है। साथ ही उसके पांच साथियो को भी गिरफ्तार किया है। पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है। पर्यटन के उद्देश्य से वह चीन, बांग्लादेश, थाईलैंड, नेपाल, भूटान और यूएई का भी दौरा कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार, उसे पाकिस्तान की बेहतर छवि पेश करने का काम सौंपा गया था।
छह लोगों की गिरफ्तारी
हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा तथा उसके पांच साथी शामिल हैं। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलाती है।
पाकिस्तानी इंटेलीजेंस अधिकारियों को मिली थी जानकारी
बता दें कि ज्योति के ऊपर पर्सन नोन ग्राटा घोषित किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2023 में वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन में गई थी। पाकिस्तान में अहसान उर रहीम के कहने पर उनके जानकार अली अहवान से मिली। अली अहवान ने उसके घूमने फिरने और रहने का प्रबंध किया। अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस तथा सिक्योरिटी के अधिकारियों से उसकी मुलाकात कराई।
मोबाइल से पहुंचाती थी देश विरोधी सूचनाएं
जानकारी के मुताबिक ज्योति ने बताया कि वह राणा शहबाज और शाकिर से भी मिली। साथ ही उसने शाकिर का मोबाइल नंबर भी लिया और किसी को शक न हो तो अपने मोबाइल में शाकिर का नाम जट रंधावा के नाम से सेव कर लिया। भारत वापस आते ही व्हाटस एप, स्नैप चैट, टेलिग्राम के माध्यम से उन लोगों के संपर्क में रहने लगी। देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाने लगी।