
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जूनियर एनटीआर के...
जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, ‘वॉर 2’ का एक्शन पैक्ड टीजर रिलीज, जानें कब हो रही रिलीज

मुंबई। ऋतिक रोशन की मॉस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। आज उनके ही जन्मदिन के मौके पर ‘वॉर 2’ के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज करके उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। ये टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के धमाकेदार टकराव को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, अब टीजर रिलीज होने से फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। मेकर्स ने टीजर में नए एक्शन सीक्वेंस और सस्पेंस जोड़ा है, जो ‘वॉर’ के रोमांच को और भी मजेदार बनाता है।
कैसा है ‘वॉर 2’ का टीजर?
इस 1 मिनट 34 सेकंड के धमाकेदार टीजर की शुरूआत जूनियर एनटीआर के दमदार वॉइस ओवर से होती है। जिसमें वो ऋतिक रोशन के किरदार कबीर को चैलेंज कर रहे हैं। वो कबीर को इंडिया का बेस्ट सोल्जर और रॉ बेस्ट एजेंट बताते हुए कहता हैं वॉर के लिए तैयार हो जाओ। टीजर में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। हालांकि, टीजर में ऋतिक का कोई डायलॉग नहीं है। टीजर में फॉर्मूला वन रेसिंग, ट्रेन पर फाइटिंग और प्लेन के सीक्वंस भी देखने को मिल रहे हैं। इसमें इस्तांबुल के अलावा किसी बर्फीले इलाके की भी झलक देखने को मिली है।
‘वॉर 2’ कब हो रही रिलीज?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘वॉर 2’ इस साल 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।