Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फरीदाबाद: तीसरी कक्षा की छात्रा की सतर्कता से अपहरण की कोशिश नाकाम, अज्ञात महिला पर FIR दर्ज

DeskNoida
27 July 2025 1:00 AM IST
फरीदाबाद: तीसरी कक्षा की छात्रा की सतर्कता से अपहरण की कोशिश नाकाम, अज्ञात महिला पर FIR दर्ज
x
फरीदाबाद की एक आवासीय सोसाइटी में तीसरी कक्षा की एक बच्ची के अपहरण की कोशिश उस समय नाकाम हो गई, जब बच्ची ने खतरे को भांपते हुए तुरंत घर में घुसकर दरवाज़ा बंद कर लिया।

फरीदाबाद सोसाइटी में तीसरी कक्षा की बच्ची के अपहरण की कोशिश नाकाम, बच्ची की सूझबूझ से टली अनहोनी

फरीदाबाद की एक आवासीय सोसाइटी में तीसरी कक्षा की एक बच्ची के अपहरण की कोशिश उस समय नाकाम हो गई, जब बच्ची ने खतरे को भांपते हुए तुरंत घर में घुसकर दरवाज़ा बंद कर लिया। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में सूरजकुंड थाने में एक अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह घटना सेक्टर 45 स्थित श्री होम सोसाइटी की है, जहां करीब 600 परिवार रहते हैं। यहां मेंटेनेंस की जिम्मेदारी बिल्डर के पास है, क्योंकि अभी कोई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) नहीं बना है।

क्या हुआ था उस शाम?

सोसाइटी की 8वीं मंजिल पर रहने वाले आशीष मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी काव्या शुक्रवार शाम को अपने फ्लैट के बाहर कॉरिडोर में खेल रही थी, तभी एक नकाबपोश महिला लिफ्ट से बाहर आई और उसे चॉकलेट का लालच देकर बहलाने की कोशिश की।

लेकिन काव्या ने खतरा भांप लिया और तुरंत घर के अंदर जाकर दरवाज़ा बंद कर लिया। महिला ने दरवाज़ा खोलने की कोशिश की और कुछ देर सीढ़ियों पर खड़ी रही, इस उम्मीद में कि बच्ची बाहर आएगी।

रात को जब आशीष घर लौटे तो बेटी ने उन्हें पूरी घटना बताई। उन्होंने तुरंत अन्य निवासियों को सूचना दी, जिसके बाद सभी इकट्ठा होकर सिक्योरिटी गार्ड से जवाब-तलब करने पहुंचे। गार्ड ने कहा कि उसे उस महिला के आने-जाने की कोई जानकारी नहीं है।

निवासियों का विरोध और सवाल

शनिवार सुबह सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि सुरक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही बरती जा रही है। लोगों ने यह भी बताया कि इससे पहले एक बच्ची लिफ्ट में फंसी थी, लेकिन बिल्डर ने अब तक लिफ्ट की मरम्मत नहीं करवाई।

निवासियों ने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता पर भी सवाल उठाए हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

Next Story