Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

FASTag Annual Pass: बुकिंग और एक्टिवेशन की सुविधा ऑनलाइन हुई उपलब्ध, पहले ही दिन इतने लाख यूजर्स ने खरीदा

Shilpi Narayan
16 Aug 2025 1:33 PM IST
FASTag Annual Pass: बुकिंग और एक्टिवेशन की सुविधा ऑनलाइन हुई उपलब्ध, पहले ही दिन इतने लाख यूजर्स ने खरीदा
x
इस पास के लॉन्च होने के साथ ही पहले ही दिन FASTag Annual Pass का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है।

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने FASTag Annual Pass की शुरुआत कर दी है। ये नया पास सालाना देशभर के कुछ नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर मौजूद लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर मान्य होगा। वहीं इसकी बुकिंग और एक्टिवेशन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई थी। जिससे लोग घर बैठे आराम से ही इसे ले सकते हैं।

1.4 लाख यूजर्स ने Annual Pass खरीदा

बता दें कि इस पास के लॉन्च होने के साथ ही पहले ही दिन FASTag Annual Pass का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है। दरअसल, पहले दिन शाम 7 बजे तक, लगभग 1.4 लाख यूजर्स ने Annual Pass खरीदा और एक्टिव किया। वहीं टोल प्लाजा पर लगभग 1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लगभग 20 हजार से 25 हजार यूजर्स हर समय राजमार्ग यात्रा ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे हैं और सालाना पास यूजर्स को टोल चार्ज की जीरो डिडक्शन के लिए एसएमएस मिले हैं। जिनके पास FASTag Annual Pass है उनको अपनी यात्रा के दौरान कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए हर टोल प्लाजा पर NHAI के अधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सुविधा सिर्फ प्राइवेट व्हीकल जैसे- कार, जीप और वैन तक सीमित है।

कीमत 3 हजार रुपए रखी गई है

वहीं FASTag Annual Pass जिनके पास है और उसमें कोई दिक्कत आ रही है तो उनके समाधान के लिए 100 से अधिक अधिकारियों को जोड़कर 1033 राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन को और मजबूत किया गया है। FASTag Annual Pass की कीमत 3 हजार रुपए रखी गई है। ये पास एक साल या फिर अधिकतम 200 यात्राओं के लिए मान्य रहेगा। इसे आप NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या फिर राजमार्ग यात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से खरीद और एक्टिवेट कर सकते हैं।

Next Story